सच्चा ज्ञान कया है? * वो ज्ञान अभेद का दर्शन करवाये. * खुद कया है आत्मा या शरीर वह जानकर उसके हिसाब से रहेना .नित्य अनित्य क विवेक करके नित्य मे स्थिर रहेना * अपने शरीरमे खुद हो वेसे समष्टि सृष्टिमे भगवान है वही सच्चा ज्ञान है. * अपने को अपनी पहेचान कराने वाला. * माया के बंधन से मुक्ति दिलानेवाला. * अज्ञानरुपी अंधकार को दुर करनेवाला. * अपनी,परमात्माकी,आत्माकी २४ तत्वो की पहेचान करानेवाला. * जिसमे ज्ञान नही.अन्य प्रकार अभिमान ना हो. * समस्त ब्रह्मसर्जन.